महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का मिला है मौका-श्रीमती मिथलेश्वरी साहू
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी निवासी श्रीमती मिथलेश्वरी साहू की चेहरे की चमक बरबस बयां कर रही है कि उनके जीवन में चिंता का दौर खत्म होकर नए उत्साह के साथ जीवन जीने के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। श्रीमती मिथलेश्वरी साहू का कहना है कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के शान और शौकत में वृद्धि करने का माध्यम साबित हुआ है। उनका कहना है की महतारी वंदन योजना से मिली राशि से महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ सम्मान पूर्वक अपनी मनचाहा जरूरत को पूरा करने के साथ ही परिवार जनों की आवश्यकता के अनुसार कुछ हद तक हाथ बटा लेती हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो वह खुद की आवश्यकता की पूर्ति नहीं कर सकती थी। इस दशा में वह परिवार के लिए कुछ मदद करने की कल्पना भी नहीं कर पाती थी। आज वह महतारी वंदन योजना से मिली राशि से कुछ बचत कर रखती है, जिससे आने वाले समय में भविष्य पर पड़ने वाली जरूरत को पूरा कर सके।