जिला बलौदाबाजार – भाटापारा पुलिस द्वारा ” ऑपरेशन विश्वास ” के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष अभियान
CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
जिला बलौदाबाजार – भाटापारा पुलिस ने ” ऑपरेशन विश्वास ” के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही के लिए एक विशेष अभियान चलाया । आज, 21 दिसंबर 2024 को, सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 17 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किए गए । इस चेकिंग अभियान में पुलिस की अलग – अलग टीमों द्वारा भारी वाहन, चारपहिया वाहन और दोपहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई । ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा गया । जप्त किए गए सभी 17 वाहनों को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । चेकिंग अभियान में यातायात की शाखा बलौदाबाजार द्वारा 05, यातायात कसडोल 03, यातायात भाटापारा 02, यातायात सिमगा 02, थाना गिधपुरी 02 और थाना गिधौरी द्वारा 03 चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया । जिला बलौदाबाजार – भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही है । पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात के नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं।