गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

0

CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट 
गिधौरी
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने कार के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की थी और 50 किलोग्राम गांजा सहित कार छोड़कर फरार हो गया था।

दिनांक 21 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर गिधौरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वरना कार ( क्रमांक MP19 AC 9503 ) में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका । इस दौरान आरोपी कार चालक ने कार को ग्राम अमलीडीह पत्थर के ढेर के पास खड़ी कर फरार हो गया । पुलिस टीम ने कार की विधिवत तलाशी लेने पर 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया । इस मामले में गिधौरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 20/2024 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

अपराध कायमी के पश्चात गिधौरी पुलिस टीम ने आरोपी कार चालक का लगातार पता तलाश किया । इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी कार चालक कृष्णेन्द्र त्रिपाठी को सतना, मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने कार Hyundai वरना ( क्रमांक MP19 AC 9503 ) के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने की बात स्वीकार की । गिधौरी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

**आरोपी का नाम:**
– कृष्णेन्द्र त्रिपाठी ( उम्र 20 वर्ष 10 माह ), निवासी ग्राम दाम्हा, थाना नागौद, जिला सतना, मध्यप्रदेश

पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed