भाटापारा शहर पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

0

CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट 
भाटापारा शहर
पुलिस ने 21 दिसंबर 2024 को घर में घुसकर मारपीट करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया । आरोपियों ने अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का और लाठी डंडा से जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी ईश्वर बंजारे और उनके रिश्तेदारों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी । प्रार्थी ईश्वर बंजारे ने 21 दिसंबर 2024 को थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर 2024 को आरोपी जबरदस्ती उनके चाचा के घर में घुस आए और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा और हाथ मुक्का से उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की । इस रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/2024 धारा 191(3 ), 190(3 ), 333, 296, 351(2 ), 115(2 ) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना भाटापारा शहर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 06 आरोपियों को हिरासत में लिया । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक राय होकर प्रार्थी के चाचा के घर में घुसकर, जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने की बात स्वीकार की । सभी 06 आरोपियों को 21 दिसंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं : 1. करण खूंटे उर्फ सोनू खूंटे ( 29 वर्ष ), निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 2. जसवंत खूंटे ( 22 वर्ष ), निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 3. जुनैद खान उर्फ डैनी ( 29 वर्ष ), निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 4. राम अवतार डहरिया ( 40 वर्ष ), निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 5. हरीश जोशी ( 22 वर्ष ), निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 6. शिवकुमार शास्त्री ( 35 वर्ष ), निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर पुलिस की यह कार्रवाई असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed