भारतीय भाषा उत्सव 2024 का आयोजन प्राथमिक शाला मैं तीसरा दिवस
भाषा सप्ताह के तीसरे दिन प्राथमिक शाला किशनपुर में बच्चों के द्वारा कहानी एवं कविता सुनाई गई भाषा सप्ताह के दौरान सर्वप्रथम बच्चों ने अपनी मनपसंद कविता सुनाई, कविता सुनाने के बाद अन्य बच्चों ने उस कविता के लेखक/ कवि का नाम बताया इसके बाद बच्चों ने आकर श्यामपट्ट पर अपनी मनपसंद कविता लिखी तत्पश्चात सभी बच्चों ने उस कविता को अपनी नोटबुक में पुनर्लेखन किया। इस प्रकार भाषा सप्ताह के तृतीय दिवस का समापन बच्चों को पुरस्कार वितरण करके। किया गया। भाषा उत्सव के दौरान प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक आनंद भोई सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे l