निजात, नशे को न, जिंदगी को हां, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0

खरोरा;–
आज दिनांक 29 नंवबर को पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में निजात अभियान एक कार्यवाही व जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें रोशना डेविड (पुलिस बाल मित्र), के द्वारा नशे से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे, घरेलू अपराध, आर्थिक तंगी, बच्चों की मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव, जैसे अनेकों कारणों का जानकारी दिए। निजात अभियान की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा की गई थी।जिसे अब वर्तमान में सम्पूर्ण जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहर से लेकर गांव तक नशे के विरुद्ध लोगों के मध्य व्यापक जागरूकता फैलाना है।रोशना डेविड (पुलिस बाल मित्र) ने अपने विस्तृत उद्बोधन में कहा कि नशा एवं अपराध से दूर रहकर कड़ी मेहनत और शिक्षा से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के अंधकार के कुएं में ले जाता है। जागरूकता से ही नशा से होने वाले दुष्प्रभाव और साइबर अपराध से बचा जा सकता हैं। जीवन में सफल होने के लिए पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, शिक्षा सुविचार एवं संस्कार को अपनाकर एक अच्छे नागरिक बनने को कहा। इस कार्यक्रम में प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, संत कुमार बाघमारे, छोटू राम देवांगन, घनश्याम यदु, पारुल रजोरिया, अपूर्वा ओगरे, नदीश साहू, योगिता देवांगन,अमर बर्मन एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *