पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने लिखा जल संसाधन मंत्री को पत्र की कड़ी कार्रवाई करने की मांग….

किसानों को हुई हानि का उचित मुआवजा को लेकर पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने मंत्री को लिखा पत्र…
खरोरा;—- विगत दिनों में माढ़र शाखा नहर में किसानों की मांग के बिना अधिक मात्रा में पानी छोड़ने से किसानों के खेतो में पानी भर गया जिससे खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ जिसकी जांच कराने की मांग को लेकर आज पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने मंत्री को पत्र लिखकर उचित मुआवजा एवं कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई है प्रदेश में लगातार अपराध भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों की मनमानी चल रही है जिसका नतीजा यह है कि किसानों की खड़ी फसल कटाई के समय बिना कोई सूचना नहर का पानी छोड़ने से किसानों को अनावश्यक बहुत ही हानि का सामना करना पड़ रहा है जो यह दर्शाता है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है।
रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोराभाजपा सरकार किसान विरोधी :- अनिता योगेन्द्र शर्मा*