जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का हुआ आयोजनकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिलजनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया गया सम्मानप्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 हितग्राही सर्वेक्षण का हुआ शुभारंभ

0

जांजगीर – विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा 15 नवम्बर 2024/ भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर आज लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, श्री गुलाब सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव, नगर पालिका जांजगीर-नैला उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, इंजी. रवि पांडेय, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार के जमुई में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ किया गया। इसके साथ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जल जंगल जमीन की सुरक्षा के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में आज हम यहाँ इकट्ठे हुए हैं। आज उनके साहस और संघर्ष को स्मरण करने का दिन है। हमारे माटी के वीरो ने देश एवं संस्कृति की रक्षा के लिए जो वीरतापूर्ण संघर्ष किया, आज भी हमारी प्रेरणा का स्रोत है। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ हो रहा है, अब शहरी क्षेत्रों आवासहीन परिवारों को पक्का आवास मिलेगा। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा विधायक श्री व्यास कश्यप जन जातीय गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में भगवान बिरसा मुंडा का अमूल्य योगदान था। भगवान बिरसा मुंडा हमारे गौरवाशाली इतिहास के नायक हैं। उन्होंने झारखंड से नेतृत्व किया था एवं पूरे देश को स्वतंत्रा संग्राम को एक नई दिशा दी। विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश ने जनजातीय गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा प्रकृति के संरक्षक थे और उन्हें धरती आबा के नाम से संबोधित करते है। उन्होंने जल जंगल और जमीन के रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। हमे उनसे प्ररेणा लेकर जल जंगल ज़मीन का संरक्षक बनना चाहिए। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन साहस, समर्पण एवं देश भक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका एवं प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। कार्यक्रम में श्री गुलाब सिंह चंदेल ने भी जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालक व्याख्याता श्री दीपक यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *