पूर्व सेवा गणना,वेतन विसंगति,क्रमोन्नति,पदोन्नति सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
पूर्व सेवा गणना,वेतन विसंगति,क्रमोन्नति,पदोन्नति सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
पखांजूर:-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान के तहत् शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने,वेतन विसंगति दूर करने,पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति,समयमान,पुरानी पेंशन देने व देय तिथि से एरियर्स सहित डीए आदि मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोयलीबेड़ा ने अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर को मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्रियों एवं सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा।
सौपे गये ज्ञापन में एल.बी.संवर्ग को “मोदी की गारंटी” के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किये जाने,समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने,पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किये जाने,माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किये जाने,शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत –
14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया।
24 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना, रैली प्रदर्शन कर मांग किया गया।
1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांग किया गया।
12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा।
25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे।
आज के ज्ञापन सौपने के दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोयलीबेड़ा के संतोष जायसवाल, भोला प्रसाद ठाकुर, प्रकाश चौधरी, गणेश दास ,कृष्णेन्दू आईच, लालमन पटेल, राजकुमार साक्षी, महेश सर्फ,होरीलाल साहू, गौतम मंडल, विवेक राय, कृष्णपाल राणा, अशोक उर्वशा,कमल पद्माकर, प्रेमचंद सेन, चीमन कोरेटी, होमलाल कंवर, उत्तम विश्वास, अजीत ठाकुर, डोगेश्वरी कंवर, राम भुवन वर्मा, गौरांग, डोंगेस्वर कंवर,योगेंद्र मरकाम, विश्वास, चुनिंदा विश्वास, भुवनेश्वरी बैध, विद्या पोटाई, रीना तारम, गायत्री भक्त, रितिका कवाड़े, ललिता ठाकुर, रेनू चौधरी, रघुवर तेता, प्रेम सिंह मांडवी, परिमल राय, कमल भुवार्य, जे.एल घुमरा, मनीष वट्टी, मंदा रामा स्वामी, गुरूदास बैनर्जी एवं अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।
पखांजूर/ कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो- 6268535584