अपनी जायज मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता संघ बसना अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना के दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेता संघ के द्वारा प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर चले जाने से राजस्व के साथ छोटे-बड़े अन्य कार्य काफी प्रभावित हो रहा है।
प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने बाले दस्तावेल लेखक एंव स्टाम्प विक्रेता के द्वारा अपनी कुछ जायज मांगो को पूरा किये जाने के लिये शासन का ध्यान आकृष्ट करने बाबत विभिन्न चरणों में अपना मांग पत्र सौंपा है।
परन्तु प्रशासन की तरफ से उक्त मांगों पर कभी भी विचार नही किया गया है,,
जिसके फलस्वरूप दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता संघ द्वारा अपने प्रदेश संघ के माध्यम से एक दिवसीय कलम बंद हडताल किया जाकर शासन प्रशासन को अपनी जायज मांगों को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की… तत्पश्चात एक सप्ताह काली पटटी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य किये… एवं बीते माह भी दिनांक 18,19,20 सितम्बर को तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाकर पुनः ज्ञापन दिया गया था। जिस पर विभाग द्वारा हमारे संघ के प्रतिनिधी मंडल को सम्मान पूर्वक वार्ता के लिये आंमत्रित किया और हमारी समस्याओं को 15 दिवस के अंदर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया था, परन्तु एक माह बीत जाने पर भी हमे अवगत नहीं कराया गया।
इस संबंध मे जानकारी के लिये हमने दिनांक 10/10/2024 को पत्र लिखकर सकारात्मक जवाब चाहा,,पर कोई जवाब नहीं आया।
इस बीच नये नये योजनाओं (आई टी साल्युशन, एन जी टी, आर एस. ई-स्टाम्प को लागू कर हमे निष्पादित करने दिया गया है।
हम अब तक बहुत ही सहजता से विभाग के सभी योजनाओं व प्रक्रियाओं को स्वीकार कर पालन किया परन्तु हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। इस बीच एक नई योजना (सुगम एप) को लागु कर दिया गया है। जो एक पारदर्शिता के नाम पर आम व्यक्ति के द्वारा घर बैठे रजिस्ट्री करा सकने का प्रचार किया जा रहा है। जो एक प्रकार से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं को बेरोजगार करने का उपक्रम प्रतीत हो रहा है। इसलिये अब हम शासन से अपनी आजीविका की सुरक्षा की गारंटी के साथ पूर्व में दिये गये ज्ञापन में दर्शित विभिन्न मांग के साथ समस्त दस्तावेज लेखकों एंव स्टाम्प विक्रेताओं को पंजीयन विभाग में समायोजित किये जाने की मांग करते हुये दिंनाक 21/10/2024 से अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने के लिये बाध्य है।

संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि, इस पत्र के माध्यम से प्रदेश संघ पुनः शासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है और शासन से आशा करता है कि, इस दिशा में अवश्य कोई सार्थक पहल कर हमारी जायज मांगो को पूरा किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन को अपना अभिमत देते हुये अपनी जायज मांगों को पूरा कराने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं ।
इस दौरान राधेलाल साहू, सुरेश डडसेना, राजकुमार चौधरी, सुनील कुमार, सचिन थनपति,छालो यादव,रघुनाथ मैत्री एवं अन्य दस्तावेज लेखक व स्टाम्प विक्रेता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed