तीसरी बार हुई चोरी हजरत सैय्यद मुसा शहीद रतनपुर मजार से अज्ञात चोरों ने दान पेटी की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर….रतनपुर में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है छोटी-मोटी चोरी के साथ अब चोर बड़ी चोरी को भी अंजाम दे रहे हैं रतनपुर में मेन रोड लालू ढाबा के पास अभी ट्राली चोरी का मामला सुलझ ही नहीं पाया है की दूसरी चोरी 10 और 11 तारीख की दरमियानी रात रतनपुर जूना शहर स्थित हजरत सैय्यद मूसा शहिद रहमतुल्लाह अलैह के मजार के दान पेटी पर एक बार फिर चोरों ने धावा बोला हैऔर यह शातिर चोर सफेद कपड़े ओढ़ कर सीसीटीवी कैमरे से बचने का प्रयास करते हुए दान पेटी को चोरी कर जंगल में ले गए जहां पर उन्होंने दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे सारे रकम को लेकर चंपत हो गए
विदित हो कि चोरों के द्वारा यह तीसरी बार चोरी की गई है पूर्व में दो बार चोरी हो चुकी है और चोर पकड़ा भी गया, लेकिन पिछली चोरी में चोरों की तस्वीर साफ-साफ दिख रहा था इस बार चोरों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए सफेद चादर ओढ़ कर चोरी को अंजाम दिया है फिर भी तामिर पेटी को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरा में साफ दिखाई दे रहे हैं जिसकी सूचना दरगाह इंतेजामिया कमेटी रतनपुर के द्वारा रतनपुर थाने पर दी गई है रतनपुर पुलिस पहुंचकर चोरों की पता साजी में जुटी हुई है वहीं पिछले तीन अक्टूबर को मेन रोड रतनपुर, लालू ढाबा के पास गैरेज से ट्रैक्टर की ट्रॉली को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसका भी चोर अभी तक पकड़ा नहीं गया है और आज दान पेटी चोरी को अंजाम दिया गया है रतनपुर में चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है और चोरों के हौसले बुलंद हैं अब देखने वाली बात होगी कि रतनपुर पुलिस इन चोरों को पकड़ पाने में कब तक कामयाब हो पाती है या यूं ही चोरी का सिलसिला चलते रहेगा