पिथौरा में दुर्गा माता का विसर्जन का रास्ता आसान नहीं। गौरव पथ का रास्ता अब तक ठीक नहीं।
महासमुंद जिले के पिथौरा शहर में दुर्गा माता का विसर्जन एक ऐतिहासिक विसर्जन होता है जिसको देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में आते हैं लेकिन इस वर्ष गौरव पथ का रास्ता अब तक नहीं बना है विसर्जन का रास्ता थाना चौक बार चौक से होता हुआ पुरानी बस्ती तालाब में किया जाता है समस्या बहुत बड़ी है पहली समस्या रास्ता साफ नहीं गिट्टियों से भरा हुआ है आधा रास्ता सीमेंट का है जो बहुत ज्यादा गर्म होगा इस चीलचिलाती धूप में चलना मुस्किल होगा।पूरे रास्ते पर एक भी वृक्ष नहीं जो माता रानी के ज्योत को अपने सर पर लेकर महिलाऐं चलती है। विसर्जन को देखने के लिए आने वाले भीड़ के लिए भी कहीं पर छाया की व्यवस्था नहीं। माता रानी का विसर्जन ट्रैक्टर में बैठकर पूरा पिथौरा को घुमाया जाता है लेकिन जिस रास्ते पर घुमाया जाता है वह रास्ता गौरव पथ का मार्ग है जो आधा अधूरा बना हुआ है और इस प्रकार की किसी भी कोई संभावना नहीं कि वह एक दिन में पूरा हो सकेगा। अब यह देखना होगा कि पिथौरा का दुर्गा विसर्जन की ऐतिहासिक परंपरा को बरकरार रखा जा सकता है या नहीं?