राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया नमन

0


– स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्राहियों का किया गया सम्मान
– कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ली स्वच्छता शपथ
राजनांदगांव 03 अक्टूबर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने निर्देशन में जिले के सभी जनपद पंचायतों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद पंचायत छुरिया में स्वच्छ भारत दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती किरण वैष्णव उपस्थित थी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताग्राही समूह एवं बिहान कैडर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए जनपद पंचायत परिसर में झाडू भी लगाई गई। कार्यक्रम में स्वच्छताग्राही समूह की महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज मरकाम ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों व स्वच्छता दीदी एवं शिक्षक सहित छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डोंगरगांव जनपद पंचायत के ग्राम अर्जुनी में 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्राम अर्जुनी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत, सचिव, समूह एवं स्वच्छता दीदी को शॉल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री मोहनीश साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री दिनेश साहू, सीईओ छुरिया श्रीमती शिल्पा देवांगन, सीईओ डोंगरगढ़ दिव्या ठाकुर, सीईओ श्री नवीन कुमार, श्री होरीलाल साहू, सरपंच श्रीमती द्रौपति साहू, श्री देवेंद्र उईके, मेघा कुर्रे, सचिव श्री नील कुमार साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक, बिहान कैडर्स, स्वच्छाग्राही दीदी, महिला समूह की दीदी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *