बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खरोरा बंद
रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खरोरा बंद
खरोरा,,
कवर्धा के लोहारीडीह घटना के विरोध मे खरोरा बंद रहा इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने सरकार विरोधी नारे लगाते मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की ।
कवर्धा के लोहारीडीह मे प्रशांत साहू के जेल मे मौत के बाद राजनीति गरमा गयी है , जहां इस घटना के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छतीसगढ बंद के आव्हान पर खरोरा बंद रहा इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने सुबह से दुकान बंद कराने निकले बता दे खरोरा चेम्बर आफ कामर्स के समर्थन के चलते खरोरा बंद रहा इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने सरकार विरोधी नारे लगाते मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की खरोरा नगर बंद कराने निकले युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव बबलू भाटीया ने कहा कि पूरे प्रदेश मेकानून व्यवस्था चरमरा सी गई है सब भाजपा सरकार से परेशान है युवा प्रशांत साहू के मौत के बाद आम लोगों मे गुस्सा साफ देखा जा सकता है भाजपा सरकार चलाने नकाम है बंद का समर्थन करने पर खरोरा चेम्बर आफ कामर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया वही युवा कांग्रेस नेता जुबैर अली ने प्रशांत साहू के बाद एडीसनल एसपी के रायपुर मे एटेच करने पर सवाल उठाते मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफ़ा देने की मांग की ।