छत्तीसगढ़ बन रहा है अपराधियो का गढ़
बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था फैल : छात्र नेत्री नेहा वैष्णव एनएसयूआई प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव ने कहा कि प्रदेश मे जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से अपराध थमने के नाम नही ले रहे हैं यह बीजेपी सरकार जब से आयी है तब से लगातार अत्याचार होते आ रहे हैं चाहे वो मारपीट की बात हो या बलत्कार की बात हो इसका उदाहरण अभी हाल ही मे हुए कवर्धा कांड से देख सकते है जहां कवर्धा जिले के ग्राम लोहारडीह मे बेहद शर्मशार कर देने वाली घटना हुई है , प्रशान्त साहु नामक युवक की पुलिस द्वारा पिटाई करने से पुलिस थाने में मौत हो गई उस युवक के शरीर मे चारो तरफ़ चोट के निशान है शरीर का एक कोना भी नहीं छूटा है ।
रोती बिलकती माँ को भी पुलिस प्रशासन द्वारा बेरहमी से पिटा गया है ये घटना स्वयं गृह मंत्री विजय शर्मा जी के क्षेत्र की घटना है जहां पुलिस द्वारा माताओ बहनो की बेरहमी से पिटाई की गई है इस घटना से यह साबित होता है की पुलिस विभाग को भाजपा सरकार द्वारा दबाव दिया जा रहा है !
एस पी जिन्हे जिले के सबसे काबिल पुलिस अफ़सर समझा जाता है उनके द्वारा ही दर्दनाक घटना को अंजाम दिया जाता है ऐसे में जनता कानून पर कैसे भरोसा करेगी !
नेहा ने कहा कि कानून प्रदेश में कानून व्यवस्था और सरकार असमर्थ नज़र आ रही है जिसकी हम पूरी तरह से निन्दा करते हैं यहाँ रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं!
वैष्णव ने कहा कि मै प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदे साय जी से आग्रह करूंगी कि एस पी अभिषेक पल्लव जैसे भक्षक पुलिस अधिक्षक को तत्काल निलंबीत किया जाए और विजय शर्मा जी जो कि गृह मंत्री जैसे एक जिम्मेदार पद पर है वह स्वयं के क्षेत्र कि रक्षा करने मे असमर्थ रहे हैं वह पूरे प्रदेश की रक्षा कैसे करेंगे इसलिए उन्हे अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या सरकार द्वारा उन्हे भी निलंबित किया जाए!