विधायक मंडावी ने विधानसभा के भर्रीटोला क्षेत्र में 17 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
ग्राम चवेला, भावसा, साल्हे, कुम्हारटोला, भर्रीटोला एवं जबराटोला को दिया सौगात
मानपुर – मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी शुक्रवार को मानपुर विकासखंड के ग्राम चवेला, भावसा, साल्हे, कुम्हारटोला एवं भर्रीटोला, जबराटोला में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामवासियों के साथ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम चवेला में सामुदायिक भवन (निर्मलकर समाज) 4 लाख एवं सीसी रोड निर्माण जनपद विकास निधि 2 लाख, चवेला आश्रित ग्राम साल्हे में सामुदायिक भवन 4 लाख, ग्राम पंचायत भर्रीटोला में सीसी रोड 2 लाख जनपद विकास निधि, ग्राम पंचायत भर्रीटोला अंतर्गत जबराटोला में रंगमंच 1 लाख जनपद विकास निधि तथा कुम्हारटोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख विधायक निधि का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि प्रदेश में सत्ता नहीं होने के बाद भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे। मैंने हमेशा जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए शासन और प्रशासन से सफल प्रयास किया हूं। आप सबके आशीर्वाद से मुझे पुनः क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है आप सबके मांग अनुरूप क्षेत्र के विकास में भागीदार रहूंगा। आप सबका सहयोग लगातार मिलता रहे, वर्तमान सरकार के नीति निर्णयों से प्रदेशवासी महंगाई से परेशान है दिनों दिन महंगाई बढ़ने के कारण आम और मध्यमवर्गीय लोगों को दैनंदिनी के चीजों को बड़ी मुश्किल से खरीदी कर पा रहे है। भाजपा सरकार ने 9 महीने में ही लोगों को परेशान कर डाला है। महतारी वंदन के नाम पर 1000 रुपए राशि देकर लोगो को दूसरे क्षेत्रों में तथा महंगाई के माध्यम से इससे अधिक राशि वसूल रहे है जो गलत है।
इस अवसर पर दिनेश शाह मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, देवानंद कौशिक, कमलेश पिस्दा, सुमेंद्र निर्मल, महेंद्र निर्मलकर, प्रेम सिंह घावढ़े, सियाराम तारम, कुंती उसारे, सुभाष उसारे, पुरन उसारे, प्रताप उसारे, नरपत कोलियारा, शंकर आर्य, फूलसिंह धलेंद्र, वहीद खान, अनीता कोर्राम, सामरित उसारे, प्रकाश बोगा, रविन्द्र बैस, गोपाल माहला, दिनेश निषाद एवं समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए।