लिफ्ट के बहाने दैहिक शोषण करने वाला आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – मोटर साइकिल में लिफ्ट देने के बहाने महिला का दैहिक शोषण करने के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस मीडिया ग्रुप से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आरोपी दिलीप रात्रे के द्वारा पीड़िता को मोटर साइकिल से लिफ्ट देने के बहाने इंदिरा उद्यान के सुनसान जगह में ले जाकर दैहिक शोषण किया। मामले की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 434/2024 धारा 64 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया। प्रकरण के आरोपी आरोपी दिलीप रात्रे को उसके निवास से पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया , पूछताछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा , सउनि बी.पी खांडेकर , प्रधान आरक्षक शरीफुद्दीन खान , आरक्षक शेषनारायण का सराहनीय योगदान रहा।