आठवें भारत जल सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने राज्य के जल प्रबंधन और जलवायु संरक्षण पर दिया जोर।

0


सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी ।
छ.ग.-प्रदेश छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन और जलसंसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने नईदिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित आठवें भारत जल सप्ताह में हिस्सा लिया ,इस अंतराष्टिय आयोजन का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया ।तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के जलसंसाधन विशेषज्ञों
सरकारी प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया ।
मंत्री कश्यप ने मुख्यमंत्री श्री  विष्णुदेव साय के विजन पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों के स्थायी उपयोग की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का विजन जल संसाधनों के प्रबंधन के साथ-साथ सतत विकास को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल संकट कम हो सके और पर्यावरणीय स्थिरता बनी रहे।

इस आयोजन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल और राज्यमंत्री श्री राज भूषण चौधरी सहित कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *