छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत ,

छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत ,
सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार शाम 4.15 दुर्ग, विशाखापत्तनम ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
प्रथम दिन यह ट्रेन रायपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 7 से रवाना हुई ।रायपुर में राज्य पाल रमेन डेका ने हरी झंडी दिखाई,इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सहित कई विधायक और रेलवे के अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी यों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
आज रवाना हुई यह ट्रेन रात्रि लगभग 12.20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी ।मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों में भव्य स्वागत किया जाएगा।
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन गुरुवार को छोड़कर संचालित होगी ।

