भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर भव्य आयोजन भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद श्रमवीरों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

रायपुर -श्रम कल्याण के देवता शिल्पाचार्य भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर विश्वकर्मा समाज, रायपुर द्वारा विश्वकर्मा महोत्सव का आयोजन शहीद स्मारक भवन ,रजबंधा मैदान रायपुर में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर समाज द्वारा श्रमवीरों का सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी की आरती के साथ शुरु हुआ ।सर्वप्रथम समाज की नन्ही बालिका ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।छोटे -छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण, मोबाइल से बच्चों को होने वाले नुकसान,और पुलिस के रूप में बेहतरीन प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू
पूर्व सांसद सुनील सोनी एवं आर .एस.विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं कल्याण आयोग रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक श्रीराम शर्मा, रामेश्वर शर्मा, केदारनाथ विश्वकर्मा, चंद्रमोहन विश्वकर्मा, अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूजा समिति के अध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विजय शर्मा, संतोष विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, नारायण चंद्र शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा
सूरज शर्मा, शंकर शर्मा, विनय शर्मा पंकज शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठजन एवं माता बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

