SSP बेमेतरा ने किया महिला सेल का वार्षिक निरीक्षण महिला सेल में प्राप्त शिकायतो का समय पर काउंसिलिंग कार्यवाही करने दिये निर्देश
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर SSP पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने महिला सेल बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया।
SSP ने पुलिस स्टाफ को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया तथा महिला सेल की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा महिला सेल में प्राप्त शिकायतो का समय पर काउंसिलिंग कार्यवाही करने एवं महिला सेल में शिकायत करने आये महिला रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायतो को गंभीरता पुर्वक लेते हुये उचित कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान महिला सेल प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, आरक्षक अमित निषाद, महिला आरक्षक ऋतु यादव, अमरिका पटेल व काउंसलर श्रीमती वर्षा गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।