सीआरपीएफ की कठिन ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद गृह ग्राम पहुंचने पर नगर के होनहार युवा उदय मोहंती का भव्य स्वागत

0

सीआरपीएफ की कठिन ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद गृह ग्राम पहुंचने पर नगर के होनहार युवा उदय मोहंती का भव्य स्वागत ,,,
नगर के होनहार युवा उदय महंती पिता श्री जयदेव महंती का भारतीय सेना में चयन के पश्चात 1 वर्ष का प्रशिक्षण जोधपुर राजस्थान में पूर्ण करने के उपरांत अपनी नई पोस्टिंग तेलंगाना राज्य में ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले अपने गृह ग्राम पिथौरा में पहुंचने पर नगर में शहीद स्मारक समिति के सेवकों तथा नगर वासियों एवं उनके सहपाठियों द्वारा शहीद स्मारक में भव्य स्वागत किया गया
स्वागत की कड़ी में कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक श्री दिनेश साहू के द्वारा नगर में पदस्थ पुलिस अनविभागीय अधिकारी श्री प्रेम साहू तथा उदय महंती एवं उनके परिजनों के कर कमलों से दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया
उनके स्वागत में श्री सुरेश ठाकुर एवं सुरेंद्र सिंह सलूजा के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया
शहीद स्मारक के सक्रिय सेवक श्री रितेश महंती के द्वारा उपस्थित नगर वासियों से उदय महनती एवं उसके पूरे परिवार का परिचय देते हुए शहीद स्मारक में वर्ष भर में किया जा रहे कार्यक्रमों के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी एवं उदय महंती को सेना में सिपाही के रूप में पदस्थ होने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी
इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रेम साहू जी द्वारा पुलिस एवं सेना के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं कठिन प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए उदय महंती जी एवं उनके परिजनों को बधाई दी तत्पश्चात नगर के समाजसेवी श्री अनंत सिंह ठाकुर ने उनके पूरे परिवार को बधाई देते हुए सेना को देश सेवा का आधार स्तंभ बताया लोगों को उदय महंती से प्रेरणा लेने की बात करते हुए आने वाले युवा पीढ़ी को इस ओर आने का संदेश दिया
इसी दौरान पूरा शहिद स्मारक में भारत माता एवं जय जवान जय किसान वंदे मातरम के जयकारों से गूंजता रहा
होनहार युवा उदय महंती के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया और युवाओं से कड़ी परिश्रम के साथ इस और आगे बढ़ाने को कहा शहीद स्मारक समिति की सक्रिय सदस्य सुश्री आरती कालसा के द्वारा साहित्यिक संबोधन से सबको मंत्र मुग्ध किया

कार्यक्रम के अंत में सेवक गुरदीप चावला द्वारा उत्कल समाज एवं पूरे परिवार तथा नगर वासियों को उदय महंती की उपलब्धि पर बधाई देते हुए परिवार का उत्साह बढ़ाने आए सभी सेवकों नगर वासियों को आभार प्रकट करते हुए समस्त युवा को प्रेरणा लेने की बात कही कार्यक्रम के दौरान वेटलिफ्टिंग में नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षद भीमा रौतिया का स्वागत एवं सम्मान किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में शहीद स्मारक समिति के सदस्य भोजराज साव एवं सरोज साव अंतर्यामी प्रधान सोनू छाबड़ा इंद्रजीत सिंहा मयंक पांडे रमेश सोनी बैडमिंटन एसोसिएशन से टिकेंद्र प्रधान सुल्तान अहमद अशोक साहू रोहिणी देवांगन शिव तिवारी राजेंद्र महंती लोकनाथ मोहंती रौनक सलूजा महिला महंती समाज से इंदिरा महंती मौना महंती कंचन महंती अर्चना महंती राधा महती पायल महंती सेजल महंती एवं उदय महंती के मित्रगण एवं उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद थे उपरोक्त जानकारी सहित स्मारक समिति के सदस्य एवं पत्रकार संतोष गुप्ता ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed