चक्रधर समारोह में वासंती एवं ज्योति वैष्णव की प्रस्तुति कल

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य रूप से आयोजित दसदिवसीय चक्रधर समारोह में देश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पहुंच रहे हैं। रायगढ़ घराने की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना वासंती वैष्णव एवं उनकी सुपुत्री सुश्री ज्योति श्री बोहिदार वैष्णव को कल दस सितम्बर को अपनी रायगढ़ कत्थक की विशिष्ठ प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है। इस भव्य आयोजन के प्रथम दिवस पद्मश्रीं ड्रीमगर्ल हेमामालनी ने अपनी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। इनके साथ ही सात पद्मश्री कलाकार इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में ज्योति एवं वासंती सर्वप्रथम गंगावतरण से अपनी नृत्य प्रारंभ करेंगी इसके पश्चात रायगढ़ घराने की पारंपरिक बंदिशें जैसे कड़क बिजली , कृष्णलास्य , राधालस्य , मधुकरी जैसी रचनायें प्रस्तुत करेंगी एवं राजा चक्रधर सिंह द्वारा रचित “नवरंस” नामक ठुमरी से अपने नृत्य को अंतिम रूप देंगी। इस कार्यक्रम में सहयोगी नृत्यजना के रूप में ओजस्विता रॉयल , शुभंगी रॉय , अनन्या श्रीवास , समृद्धि मानिकपुरी , साईं श्री इजारदार साथ देंगी। पं. सुनील वैष्णव (प्रतिनिधि कलागुरु रायगढ़ घराना) पढ़ंत पर , दीपक दास महंत – तबले पर , देवेंद्र गोस्वामी गायन पर , सेभ्य साहू बांसुरी पर , प्रिंस ठाकुर आक्टोपेड पर , इक्छेश सितार पर साथ संगत करेंगे। इस कार्यक्रम यूट्यूब लाईव पर प्रसारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *