मेघमल्हार -2024कृष्ण लीला एवं कृष्ण रुखमणी का हुआ मंचन ।
मेघमल्हार -2024
कृष्ण लीला एवं कृष्ण रुखमणी का हुआ मंचन ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -विप्र महिला फांउन्डेशन द्वारा वृन्दावन हाल ,सिविल लाइन रायपुर में मेघमल्हार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विप्रमहिला मंडल की महिलाओं द्वारा, कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण लीला, एवं कृष्ण रुकमणी विवाह की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष दीपाली शर्मा,प्रदेश प्रभारी सोनाली शर्मा ने विशेष योगदान दिया ।गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिमा पुजारी
ने कहा कि मेघमल्हार का यह कार्यक्रम सभी महिलाओं के योगदान से सफलता के साथ संपन्न होने के लिए सभी को बहुत -बहुत बधाई ।
कार्यक्रम में 100से अधिक महिलाओ की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कृष्ण रुकमणी विवाह के बाद गिफ्ट दिये गए ।
सभी के लिए सुरुचि भोज की व्यवस्था रही।
कार्यक्रम में दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, भाटापारा, भिलाई,रायपुर की विप्रफांउन्डैशन कि महिलाओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में विप्रमहिला फांउन्डेशन की प्रदेश अध्यक्ष दीपाली शर्मा ने बताया की 21 कन्याओं का कन्यादान
विप्रमहिला फांउन्डेशन द्वारा किया जाएगा।