यातायात पुलिस ने बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे-पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव
हेलमेट का इस्तेमाल ज़रूर करें, दोपहिया वाहन पर तीन लोग नहीं बैठना चाहिए
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो एवं यातायात टीम द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त यातायात जागरूकता पाम्पलेट को स्कूल में चस्पा किया गया। यातायात प्रभारी श्री खलखों द्वारा विद्यार्थियों को बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओव्हर स्पीड, शराब सेवन कर वाहन चलाना, ओव्हर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बिठाकर वाहन चलाने के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में लोगों को बताया गया।
यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखों छात्रों को बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की दर देश में सबसे ज़्यादा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हेलमेट का इस्तेमाल ज़रूर करें, दोपहिया वाहन पर तीन लोग नहीं बैठना चाहिए, 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन नही चलाना चाहिए। चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के न चलाएं, नंबर प्लेट को सामान्य तरीके से लिखवाएं, ताकि सभी लोग इसे पढ़ सकें। उन्होंने ट्रैफ़िक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, और वाहन चलाते समय ध्यान रखने वाले दूसरे नियमों के बारे में भी बताया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव का जिलेवासियों से अपील
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कबीरधाम जिले की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाएं शराब सेवन कर वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट