स्लंग पोला पर्व के दिन हर्षोंउल्लास व धूमधाम के साथ ग्राम बिलाड़ी में भोजली विर्सजन किया
एकंर धूमधाम से भोजली विसर्जन:महिलाएं और युवतियां गीत गाते हुए तालाब तक पहुंचीं; मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है त्योहार
तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिले के ग्राम बिलाड़ी में धूमधाम से भोजली विसर्जन किया गया। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार भोजली मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये त्योहार अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शगुन के तौर पर माना जाता है, सोमवार को तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में भोजली तिहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 10 दिनों तक गांव की महिलाओं और युवतियों ने भोजली सेवा के बाद सोमवार को भोजली विसर्जित किया। भोजली विसर्जित के लिये सक्ति माता मंदिर से गली गली भर्मण कर गतव तालाब बिलाड़ी में विषर्जित धूमधाम से किया गया,
रिपोर्टर अजय नेतामलोकेशन तिल्दा नेवरा