संयुक्त मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर बसना रहा बंद

0

बसना मे दिखा भारत बंद का व्यापक असर

कुंजराम यादव बसना संवाददाता

एससी ,एसटी,ओबीसी संयुक्त मोर्चा शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर भारत बंद के मद्देनजर बसना नगर भी पूरी तरह बंद रहा।
चेम्बर्स आफ काॅमर्स एवं व्यापारी महासंघ के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा एससी ,एसटी एवं ओबीसी संयुक्त मोर्चा के आव्हान को समर्थन देने भारत बंद को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि,चेंबर आॅफ कॉमर्स एवं व्यापारी महासंघ को आंदोलन कारियों द्वारा समय पूर्व सूचना व सहयोग नहीं चाही गयी है। परन्तु संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा समर्थन मांगे जाने पर व्यापारी बंधुओं ने अंततः अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी।
बसना नगर मे सुबह-सुबह कुछ दुकाने खुली दिखीं पर आंदोलनकारियों द्वारा समर्थन मांगे जाने पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वफूर्त अपनी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखे।
आपको बता दें कि,दिनांक
01अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आरक्षित कोटे के अन्तर्गत कोटा अर्थात आरक्षित वर्ग के अंदर क्रीमी लेयर एवं वर्गीकरण निर्धारित कर आरक्षण प्रदान करने का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के समस्त संगठन और
समस्त कर्मचारी व अधिकारी संगठनों एवं समाज जनो में रोष व्याप्त है। माननीय उच्च न्यायालय के इस फैसले से अपने हक और अधिकार का हनन होते देख समूचा प्रभावित समाज उक्त फैसले के विरोध में एक दिवसीय भारत बंद का निर्णय लिया ।
भारत बंद के दौरान बसना नगर वीरान दिख रहा था। नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी।
संयुक्त मोर्चा के आंदोलनकारी सदस्यगण नारे बाजी करते हुए नगर भ्रमण कर बसना के मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक मे एकत्रित होकर सभा के रूप मे तबदील हुआ, जहाँ आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। आंदोलन स्थल पर एससी ,एस टी समुदाय द्वारा शासन प्रशासन के नाम मांग पत्र नायब तहसीलदार ललित सिंह को सौंपा गया ।
भारत बंद मे बसना नगर बंदकर समर्थन करने पर बसना नगर वासियों एवं व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए एक दिवसीय शांति पूर्ण नगर बंद कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर शुभसिंह जगत,पाण्डव नाग,मुनु जगत,सरजू जगत,उपेन्द्र नाग,गणेश सिदार,चैनसिंह ठाकुर, नंद नागेश,राजेंद्र सिदार, बसंत सिदार, चंदन सिदार, खगेश्वर पोर्ते, उदेराम चौहान, मनोज गहरेवाल,रमेश सूर्या, अक्तिराम ओग्रे, ईश्वर भारद्वाज,छोटेलाल टण्डन,रामेश्वर चौहान, सुरेश अस्तुरा,बृजलाल जगत, छतराम चौहान, सरोज भोई,अशोक पांडे, नरेश सिदार,ईश्वर पोर्ते,देव ठाकुर,गणेश राम सिदार,मकरध्वज बाग,राजेश बिसी,शिव अत्रि,पूनम सिदार, चंद्रिका सिदार,विद्या नागेश, मनीषा सिदार, सरिता सिदार, अन्नु सिदार ,भूमिका सिदार एवं एस सी,एस टी संयुक्त मोर्चा के सैकड़ों माताएं बहने एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *