नवागढ़ पुलिस ने किया सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये लोगो को जागरूक करने के लिये विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ द्वारा नवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसी में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं लोगों को सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलू हिंसा , हमर बेटी हमर मान , बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में तथा शराब पीकर वाहन नही चलाने , हेलमेट पहन कर मोटर सायकल चलाने , तीन सवारी बैठकर मोटर सायकल नही चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया। कार्यक्रम में नवीन कानून के संबंध में भी लोगो को दी गई विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल उचित उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा कर मदद करने हेतु अपिल किया गया। कार्यक्रम में पुलिस ने बताया कि जिले के थाना क्षेत्र के सभी गांव में बीट सिस्टम बनाया गया है और गांव में दीवाल में पेंट से बिट अधिकारी एवं कर्मचारी तथा थाना प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। यदि गांव में कोई व्यक्ति जुआ , सट्टा खिलाता है तथा अवैध शराब बिक्री करता है या अन्य कोई असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा गलत काम करता है तो इसकी सूचना देने हेतु अपील की गई। उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ , निरी. सत्यकला रामटेके , उपनिरीक्षक लालन पटेल यातायात , महिला प्रधान आरक्षक एनुका तिर्की महिला सेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *