शहीद खिलनाहन साहू को पुष्पांजलि अर्पित कर नगर पंचायत खरोरा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गयाखरोरा

0

शहीद खिलनाहन साहू को पुष्पांजलि अर्पित कर नगर पंचायत खरोरा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
खरोरा:- नगर पंचायत खरोरा में 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया नगर के अध्यक्ष अनिल सोनी, विद्या भारती के संगठन मंत्री डा देवनारायण साहू तथा नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के प्रथम शहिद …शहिद खिलनानंद साहू के पूर्णस्मृति स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात शासकीय महाविद्यालय, वार्ड नंबर 14, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मैं, चेंबर ऑफ कॉमर्स में ध्वजारोहण के बाद नगर पंचायत में ध्वज को सलामी दिया गया . इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोनी ने कहा हम सब का सौभाग्य है कि हमने भारत भूमि में जन्म लिया है. जहां देवता भी जन्म लेने के लिए इंतजार करते हैं. और उससे बढ़कर बड़ी बात है कि हमने छत्तीसगढ़ महतारी के गोद में जन्म लिया है जहां भगवान राम का ननिहाल है. भगवान राम माता रानी की कृपा से गरीबी में पला बढ़ा, सब्जी का बोझा ढोकर काम करने वाला लड़का खरोरा नगर का अध्यक्ष पद पर आसीन हुआ है. यह समस्त नगर वासियों का आशीर्वाद का फल है.मैंने नगर के लिए 18 घंटे काम करके नगर की जल सप्लाई, एवं स्वच्छता व्यवस्था ठीक किया. जिसके कारण से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ. यह पुरस्कार समस्त कर्मचारी गण तथा नागरिकों का अभिनंदन है. मेरा संकल्प है- स्वच्छ खरोरा स्वस्थ खरोरा, निर्मल जल, हरियाली युक्त खरोरा, सुखी और समृद्ध खरोरा. उन्होंने मोदी सरकार, विष्णुदेव सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा पिछले साढ़े 4वर्ष में लगभग 700 गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाकर बारिश में टपकते खपरेल के मकान से निजात दिलाया.करोना जैसे विभीषिका से गरीब परिवारों के घर में राशन, दवाई, मास्क, सेनेटाइजर पहुंचा कर सुख दुख की चिंता किया.विपक्ष की सरकार द्वारा मुझे बहुत मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया , मेरा वित्तीय अधिकार छीने, मुझ पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, मेरे पार्षदों को धमकी,लोभ -लालच देकर उन्हें घर से उठा कर ले जाया गया. फिर भी मैं हार नहीं मानी हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़ कर जनता की सेवा किया है. आज हमें सौभाग्य से डबल इंजन की सरकार मिली है, अब कार्य तेजी से होगा. रुके हुए कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का “विकसित भारत” का सपना अवश्य पूरा होगा. इस अवसर पर विद्या भारती के संगठन मंत्री डा देवनारायण साहू,सीएमओ होरीलाल ठाकुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल,सीताराम यादव, ,विद्याभारती समन्वयक चंद्रकुमार ड़ड़सेना, डॉ योगेश द्विवेदी सुरेश साहू,सचिन अग्रवाल, भोला यादव रामशिंग गिलहरे पार्षद तोरण ठाकुर रश्मि वर्मा पंचराम यादव राहुल मरकाम, कांति भूपेंद्र सेन, इंजीनियर मांझी, घणाराम नसीने, महेश वर्मा, आनंद देवांगन,मुकेश साहू,राजेश पांडे संजय भट्ट,गोपी साहू,यशवंत वर्मा,बालाराम विश्वकर्मा, नेहरू निर्मलकर, एन के वर्मा सहित सरस्वती शिशु मंदिर के भैया /बहन एवं प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे.

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *