कुकराचुंदा मे मैक्स स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड का विरोध, नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार साहू
सिमगा:- सिमगा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कुकराचुंदा मे ग्रामीणों ने मैक्स स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड का विरोध किया गया। आपको बता दे कि ग्राम पंचायत कुकराचुंदा मे दिनांक 19/11/2023 को एक बैठक रखी गई थी। जिसमें गांव के सरपंच , पंच और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में सरपंच ने यह जानकारी दी कि हमारे गांव कुकराचुंदा मे मैक्स स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड ने एन ओ सी कि मांग की है। जिस पर सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने मिलकर एन ओ सी नही देने की बात हुई जिसमे सभी सहमत हुए और साथ ही साथ सरपंच और पंचो के द्वारा लिखीत मे सहमती पत्र दिया गया । जिसमे सरपंच और पंचो ने अपने अपने सहमती पत्र मे यह लिखा है कि ग्राम पंचायत कुकराचुंदा मे आगामी समय में स्थापित होने वाली कारखाने या प्लांट का विरोध करता हूं एवं आपत्ती दर्ज करता हूँ भविष्य में किसी भी प्रकार से स्थापित होने वाली कारखाने या प्लांट का समर्थन नही करूंगा मै भविष्य में अपनी इस बात पर कायम रहुंगा किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं करुंगा इस प्रकार से लिखीत मे देने के बाद भी सरपंच और 8 पंच अपनी ही बात से मुकर रहे है । और कंपनी वाले को एन ओ सी दे दिया है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर ग्रामीणों के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। इसी संबंध में शुक्रवार 16 अगस्त को भारी संख्या में कुकराचुंदा के ग्रामीण कंपनी के विरोध में सिमगा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । जिस पर सिमगा नायब तहसीलदार ने कहा कि नियम के तहत जांच कर कार्यवाही करने कि बात कही है । अब देखने वाली बात यह हैं की खबर चलने के बाद कुकराचुंदा ग्रामीणों की माँग पुरी होती है की नहीं….