तिल्दा-नेवरा में जगह जगह फहराया तिरंगा!

C N I न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा। देश के स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्ष गांठ के अवसर पर जगह जगह ध्वजारोहण किया गया ।वहीं नगर में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला तिल्दा -नेवरा नगर में देश के स्वतंत्रता के 78 वर्ष गांठ को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । तिल्दा-नेवरा नगर के गांधी चौक नेवरा , सुभाष चौक , पंडित दिन दयाल उपाध्याय चौक ,सहित विभिन्न चौक चौराहों के अलावा प्रशासनिक कार्यालय व स्कूल कांलेजो मे ध्वजारोहण किया गया। वहीं पत्रकारों के महासंघ छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के द्वारा सासाहोली दुर्गा चौक पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा शिक्षक गण बड़ी संख्या में शरीक वहीं । ध्वजारोहण छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के ब्लांक अध्यक्ष अविनाश वाधवा के द्वारा किया गया ,इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम , ब्लांक उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी उपस्थित थे । ध्वजारोहण देश भक्ति गीतों के धुन के मध्य किया गया।