भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में 78वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

0

खरोरा;—भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा (विधायक धरसीवा) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता तिलकराम जी देवांगन, संस्थापक सदस्य एवम पूर्व अध्यक्ष वस्त्र निगम म.प्र. (राज्यमंत्री) अति विशिष्ट अतिथि श्याम नारंग (जिलाध्यक्ष भाजपा रायपुर ग्रामीण), विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र अग्रवाल, डॉ.गुलाब टिकरिहा, राजीव अग्रवाल, गोविंद राम वर्मा, अवधदास वैष्णव, अरविंदर भाटिया(राजा भाटिया), इजहार अहमद फारूकी, कमल नारायण वर्मा, प्रेम गिलहरे, एवम नेतराम धीवर थे। मुख्य अतिथि अनुज शर्मा (विधायक धरसीवा) ने परेड की सलामी ली। गौरतलब है की इस परेड में विद्यालय के 8 दल स्काउट, गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस, आस्था इको क्लब, रोवर रेंजर, अंग्रेजी माध्यम के यलो हॉउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस दल के छात्र- छात्र छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट कर सलामी दी। परेड का कुशल संचालन शाहिना परवीन(व्याख्याता) एवम योगेंद्र त्रिपाठी(योग शिक्षक) ने किया। कार्यक्रम शुभारंभमां सरस्वती की प्रतिमा में, माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।छात्र संघ के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई। विद्यालयीन छात्र – छात्राओं द्वारा साहित्यिक/ सांस्कृतिक प्रस्तुति मनमोहक ढंग से दी गई। बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों के माता पिता का सम्मान मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा जी द्वारा किया गया।अगनू दास टंडन व भेख लाल साहू का शाल श्रीफल, डायरी व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात पुरुस्कार वितरण की कड़ी में श्री अरविंद देवांगन जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष) द्वारा NIT में चयनित छात्र पीयूष देवांगन को 25000रुपये, IIT में चयनित छात्र श्रेयांश देवांगन को 25000 रुपये श्री सुनील बिजवे किशोर बिजवे जी द्वारा डॉ.डी.एन. बिजवे की स्मृति में 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्र पंकज टंडन को 11000 रुपये,10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किए हेमलता साहू को 5000 रुपये,श्री अनिल सोनी जी (नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा) 12वीं में प्रथम पंकज टंडन को 1100 रुपये,10वीं में प्रथम हेमलता साहू को 1100रुपये, श्री ईश्वरी प्रसाद देवांगन द्वारा माता स्व. कांति देवी की स्मृति में 12वीं प्रथम पंकज टंडन को 1500रुपये, 10वीं प्रथम हेमलता साहू को 1100रुपये, श्री बालकृष्ण देवांगन जी द्वारा बालिका प्रोत्साहन पुरुस्कार के अंतर्गत, 12वीं में प्रथम स्थान पर रही छात्रा अनुष्का देवांगन को 2000रुपये, 10वीं में प्रथम स्थान हेमलता साहू को 1500रुपये, 8वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किरण यादव को 1000 रुपये, श्रीमती रश्मि वर्मा (पार्षद),द्वारा पति हेमलाल वर्मा की स्मृति में 9वीं प्रथम स्थान प्राप्त विद्या देवांगन को 1100रुपये, 10वीं प्रथम स्थान हेमलता साहू को 1100रुपये, 11वीं प्रथम स्थान मुस्कान साहू को 1100रुपये, 12वीं में प्रथम पंकज टंडन को 1100 रूपये, श्रीमती सुरेखा शर्मा द्वारा (पति स्व. संतोष शर्मा की स्मृति में) 12वीं प्रथम पंकज टंडन को 1100रुपये, 10वीं प्रथम हेमलता साहू को 1100रुपये, श्री हरीश देवांगन (उपप्राचार्य) द्वारा (पिता स्व.एस.एल. देवांगन की स्मृति में) 9वीं प्रथम विद्या देवांगन को 1100रुपये, 10वीं में प्रथम हेमलता साहू को 1100रुपये,11वीं प्रथम मुस्कान साहू को 1100रुपये, 12वीं प्रथम पंकज टंडन को 2100 रुपये राशि से पुरस्कृत, सम्मानित किया। इसी प्रकार श्री जितेन्द्र पटेल द्वारा 12वीं प्रथम पंकज टंडन को 501रुपए, सिल्वर मेडल एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्रीमती रजनी त्रिपाठी(व्याख्याता), एवम रीतारानी वर्मा ( व्याख्याता) द्वारा 12वीं जीवविज्ञान में 99 अंक प्राप्त छात्रा रश्मि देवांगन को 1100 रुपए से पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम निरंतरता की इस बेला में पद्म श्री अनुज शर्मा (विधायक धरसीवा) द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत रोवर छात्र पंकज वर्मा, फुलेश्वर वर्मा, मयंक यादव, करण साहू, स्काउट से प्रताप देवांगन, गाइड से आस्था शर्मा, मोनिका वर्मा, ममता मानिकपुरी एवम झरना साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अनुज शर्मा (विधायक धरसीवा), तिलक राम जी देवांगन, विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति अध्यक्ष ,नरेंद्र ठाकु सदस्य सुमित सेन,रश्मि वर्मा पार्षद योगेश द्विवेदी, गुरुजीत कौर, संजीव देवांगन, सुनील नायक, सचिन अग्रवाल, गुरुदीप सिंह छाबड़ा, दुलेश साहू, रश्मि वर्मा,यज्ञदत्त, पुरुषोत्तम देवांगन, डोमार सिंह यादव, महेंद्र कुमार साहू,शाहिना परवीन, संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, चमेली खरे, जयंती साहू, नेहा वर्मा, तान्या भट्टाचार्य, नीतू यादव, प्रिया संघवी, बिजेश्वरी महिलांगे, योगेंद्र त्रिपाठी, गीतांजलि पान, शिवांगी निषाद, रूपशिखा साहू, निशिता दिक्षित, पारुल रजोरिया, पावस पटेल, अंकृति भिड़े, शैलजा गौतम, अपूर्वा ओगरे, नदीश साहू, अनिल कुमार, योगिता देवांगन, सना करीम, शेषशेखर शर्मा, जास्मी जोस, आंचल कसार, कृतिका वर्मा, प्रीति मिश्रा, पावेत्री साहू, अजय कुर्रे, विक्रम, लुकेश्वर उईके, आकाश परिहार, हिंदी माध्यम एवम अंग्रेजी माध्यम के समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।छात्र छात्राओं द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व साहित्यिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed