छत्तीसगढ़ राष्ट्रस्तरीय आर के किड्स टैलेंट रनवे प्रतियोगिता में संगीत नगरी खैरागढ़ के प्रखर वीर देवांगन ने गायन प्रतियोगिता में पूरे देश में किया प्रथम स्थान प्राप्त

0

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

प्रदेश की राजधानी रायपुर में आर के किड्स टैलेंट रवने प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जहां नवीन जिला केसीजी निवासी खैरागढ़ 11 वर्षीय छात्र प्रखर वीर देवांगन ने कैसियो के साथ गायन में राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संगीत नगरी का नाम रौशन किया है।
छात्र प्रखर वीर देवांगन खैरागढ़ रश्मि देवी नगर व्यवसायी राजेंद्र कुमार देवांगन और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती शारदा देवांगन के पुत्र है और वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल खैरागढ़ के छात्र हैं।
बता दे कि उक्त प्रतियोगिता में देश के उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार व छत्तीसगढ़ के 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक परिधानों में वॉक और भारतीय धर्म एवं संस्कृति से जुड़ी नृत्य प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों ने हारमोनियम और कैसियो जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। उक्त कार्यक्रम में मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही वहीं समापन अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल, डॉ.अजय साईं व गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे जिन्होंने विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। छात्र की उपलब्धि पर गौरान्वित माता-पिता परिजनों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दिये,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed