दसगांव स्कूल के दो नन्हे छात्र पानी में डूबने से दर्दनाक मौत गुस्सा ही परिवार ने शिक्षकों को निलंबित करने की मांग

गोंदिया दसगांव खुर्द के जिला परिषद हिंदी पूर्व प्राथमिक दो छोटे बच्चे 8 तथा 9 वर्ष के स्कूल छात्र जब सवेरे स्कूल गए लेकिन 5:00 बजे तक नहीं आने से खोजबीन शुरू की गई तब बच्चे पानी के डूंगर में मृत अवस्था में पाए गए जिससे ग्राम में पूरा हड़कंप मच गया मुतको के परिवार तथा शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए की शिक्षकों को अभिलंब निलंबित करना चाहिए तभी दवा खाना से ले जाया जाएगा आगे की जांच रावण वाली पुलिस कर रही है सतीश पारदी क्राइम रिपोर्ट
दसगांव स्कूल के दो नन्हे छात्र पानी में डूबने से दर्दनाक मौत गुस्सा ही परिवार ने शिक्षकों को निलंबित करने की मांग
