खरोरा के ठेला, गुमटी और फल व्यवसायियों को किया जायेगा व्यवस्थित

खरोरा – नगर पंचायत खरोरा के सामान्य सभा की सामान्य बैठक 13.अगस्त को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्ण मनाये जाने के साथ-साथ नगर विकास के अन्य प्रमुख मुद्दों पर निर्णय लिये गये, जिसमें प्रमुख रूप से शहीद खिलानंद साहू की मूर्ति स्थापना, नगर विकास के दृष्टिगत विधायक अनुज शर्मा द्वारा अनुशंसित लगभग डेढ़ करोड़ के अधोसंरचनात्मक विकास कार्य, नगर पंचायत खरोरा के लिए बैक हो लोडर मशीन क्रय, जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में प्राप्त विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधित आवेदन के प्रस्ताव, विविध पेंशन योजना एवं नगर के आवागमन के लिए समस्या बने हुए अस्थायी ठेला, गुमटी, फल व्यवसायी को एक ही स्थान पर व्यवस्थित किये जाने के साथ-साथ व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर फुटपाथ तथा नालियों के ऊपर निकाले गये साईन बोर्ड, शेड पर कार्यवाही किये जाने के निर्णय सर्वसम्मति से पारित किये गये।
रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा