कलेक्टर ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

0



    मोहला 12 अगस्त 2024। शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी के छात्र-छात्राओं को कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाया। इस दौरान एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य, सीईओ जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमति प्रिवंदना रामटेके समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नशापान समाज के लिए अभिशाप है। नशापान से व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा कम हो जाती है। व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता में कमी आ जाती है। स्वस्थ्य समाज के निर्माण लिए हमें नशापन से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा पान को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

– नशा मुक्ति का लिया गया संकल्प

      जिले के शासकीय कार्यालयों, स्कूल कालेजों, व्यवसायिक पाठयक्रम संस्थाओं में नशामुक्ति का संकल्प लिया गया। इस दौरान खुद नशापान से दूर रहने के साथ समाज के अन्य लोगों को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। नशापान से होने वाली व्याधि से लोगों को सचेत करने व नशापान मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान देने और इस सामाजिक बुराई से घिरे व्यक्तियों को इससे बाहर निकलने में सहयोग का संकल्प लिया गया।
प्रतिज्ञा लिया गया कि अपने देश व समाज को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *