पिथौरा –अवैध शराब गांजा और टैबलेट बेचने वालों पर की जाएगी कार्यवाही नवपदस्थ पिथौरा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक।

0

नगर में पनप रहे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने नवपदस्थ थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने थाना परिसर में मीडिया कर्मियों के साथ बैठक की इस दौरान नगर में तेजी से पसर रहे अवैध कार्य पर लगाम लगाने के लिए चर्चा की गई नगर में आस्था के केंद्र के समीप नशेड़ियों गंजेडियो का जामवाड़ा एवं तथाकथित बदमाशों पर सख्ती दिखाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी इस मामले पर थाना प्रभारी शशांक पुरोणिक ने कहा कि पिथौरा पुलिस विशेष अभियान चला कर दहशतगर्दो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करेगी नगर में स्वच्छ वातावरण विकसित करने के लिए पुलिस के द्वारा सार्थक कदम उठाए जाएंगे इस दौरान मीडिया कर्मियों से भी ऐसे लोगों को चिहनाकित करने के लिए सहयोग मांगा।
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने निजी स्कूलों के सामने ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही एवं स्कूलों के पास बैरिकेडिंग लगाने का सुझाव दिया जिस पर थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने तत्काल अधीनस्थों को निर्देश दिया कि स्कूल के समीप स्टॉपर लगाया जाए एवं समय-समय पर चेकिंग कार्रवाई की बात कही। शशांक पौरोनिक ने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों पर भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी नशीली दवाएं बेचने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।
थाना से लगे एक सारी पर अवैध कार्यों में संलिप्त की शिकायत पर शशांक पौराणिक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है इस दौरान विभिन्न संस्था से जुड़े मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed