डाइट अभ्यास शाला के बच्चों को किया गया जूता वितरण

रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
डाइट अभ्यास शाला के बच्चों को किया गया जूता वितरण खरोरा;--अत्यंत हर्ष का विषय है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण करते हुए शिक्षा सप्ताह मनाया जिसमे विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक गतिविधियां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर रायपुर द्वारा सम्पन्न कराई गई, इसी कड़ी में शंकर नगर रायपुर निवासी प्रतिष्ठित इंजीनियर व जीर्णोद्धार विशेषज्ञ श्री राजेन्द्र प्रकाश पाटसकर जी द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अभ्यास शाला के लगभग 400 विद्यार्थियों के लिए स्कूली जूते प्रदान किया गया जो कि इन मासूम बच्चों के प्रति उनके स्नेह और सहृदयता को परिलक्षित करता है, इस नेक कार्य मे श्री राजेन्द्र प्रकाश पाटसकर जी की बहन जो कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ श्रीमती प्रीति देशपांडेय जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर रायपुर के प्राचार्य श्री बी. एल. देवांगन सहित पूरे डाइट परिवार के तरफ से श्री राजेन्द्र प्रकाश पाटसकर जी के सोच और कार्य के प्रति हृदयतल से आभार व्यक्त किया गया साथ ही भविष्य में भी सदैव इसी तरह के नेक कार्यों के अपेक्षाओं के साथ उनके मंगलमयी जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की गई।*