अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए एक शराब कोचिया को किया गिरफ्तार

लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार साहू
सिमगा:- थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 08/08/2024 को थाना सिमगा की पुलिस टीम द्वारा ग्राम दुलदुला तालाब के पास मोटरसाइकिल में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी से ₹3300 कीमत मूल्य का 30 पाव देशी मसाला शराब तथा अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त बजाज CT-100 मोटरसाइकिल क्र. CG10 EB 3150 कीमती जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 296/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी रामकुमार उम्र 35 साल निवासी ग्राम खैरघट थाना सिमगा को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।