पिथौरा :- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रॉयल किड्स स्कूल नयापारा के कब ,बुलबुल के बच्चों ने विजय दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम वीर शहीदों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित व मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि करते हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। ततपश्चात स्थानीय शहिद स्मारक परिसर की सफाई कर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्या सुरेख अवस्थी , मोहम्मद सिराज वरिष्ठ स्काउटर दिलीप निषाद,समीर पटेल,तरुण शर्मा ,घनश्याम साहू, कु उपासना निषाद, कु ज्योति श्रीवास, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती स्वाति त्रिवेदी, श्रीमती प्रियंका सेन, श्रीमती भूमिसुता साहू ,श्रीमती मेघा गोस्वामी,कु छाया सिन्हा, किरण श्रीवास, श्रीमती रुपाली साहू कु किरण नाग,कु भिगेश्वरी बंजारा श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता कु प्रियंका प्रधान,श्री मति सुनीता प्रधान श्रीमती कविता तिवारी उपस्थित थे।