बालसभा का चुनाव संपन्न कराया प्राथमिक शाला तिलकडीह के नन्हे मतदान अधिकारीयों ने।

0

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर….आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा सरकारी विद्यालय व शिक्षक है जो नित नवीन प्रयोग कर बच्चों में नये- नये कौशल विकसित कर उन्हें हर विधा में पांरगत कर रहा है,व हमेशा- चर्चा में बना रहता है।हम बात कर रहे हैं, कोटा विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला तिलकडीह के शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम (राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित)का।छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में बालसभा बाल केबिनेट का गठन किया जाना है, ताकि बच्चे स्कूल से ही जिम्मेदार नागरिक बन सके।प्राथमिक विद्यालय में बालसभा में प्रधानमंत्री सहित 6 पदों पर बच्चों को जिम्मेदारी सौपनी है।
लेकिन यहां तो शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम ने एक पंथ दो काज कर लिया।बच्चों के साथ पूरी मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करा दिया।शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम ने मतदान प्रक्रिया के लिए 4 मतदान अधिकारी क्रमशः पीठासीन सहित अधिकारी 1,2 व,3 बनाकर उन्हें चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया समझा दी।
विद्यालय के सभी बच्चे मतदाता की तरह कतार में लग अपनी बारी का इंतजार कर वोट डाल रहे थे।साथ ही एजैंट भी अपनी भूमिका में बैठे कर मतदाता सूची में नाम का मिलान करते नजर आ रहे थे।मजेदार बात यह रही कि इस विद्यालय की उभरती हुई नन्ही रिपोर्टर अदिति सिंह लाईभ विडियो दिखा रही थी।
शिक्षक बलदाऊ सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि किसी भी कार्य को औपचारिक मात्र से करने से वह केवल कागजी मात्र होता है।चुनाव हमारा लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। आगे चलकर हमारे बच्चे इसका हिस्सा बनेंगे।अतः प्राथमिक विद्यालय के स्तर के अनुसार बच्चों में समझ विकसित करने के यह चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया विद्यालय में आयोजित की गई।अनुभव आधारित शिक्षण व अनुठे प्रयोग के लिए पहचान बना चुके शिक्षक बलदाऊ सिंह के बच्चे रिपोर्टिंग करने व डिजिटल टेक्नोलॉजी में में भी दक्ष हो रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *