पानी निकासी का जगा बना दुर्घटना की आशंका !
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240724-WA0002-1024x577.jpg)
लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा:- ग्राम पंचायत दरचुरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक के सामने में बरसात की वजह से जलभराव हो गया था मगर समय रहते वहां से जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण वहां पर अभी रोड को खन कर पानी निकालने के लिए नाली बनाया गया है मगर समस्या पहले से विकट हो गया है , वहां बहुत ज्यादा कीचड़ हो गया है जिससे वाहनों को वहां से गुजरने में तथा ग्रामीणों को वहां से गुजरने में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ज्ञात हो कि यह मार्ग ग्राम दरचुरा की प्रमुख मार्गो में से है जहां से सैकड़ों लोगों का आवागमन लगा रहता है । गांव के इस मार्ग की हालत ऐसे देखते हुए वहां पर कई हादसे होने की आशंका है , आज ही वहां पर 3 से 4 बाईक वाले गिरे तथा एक कार की रास्ते में फसने की वजह से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था जिसे ट्रैक्टर की सहायता से खींच कर निकाला गया ।आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन ?
ग्रामवासी द्वारा इसके जिम्मेदार पंचयात को बताया जा रहा है ।