मोहला मानपुर अं चौकी पुलिस द्वारा सटोरियों पर किया गया ताबड़तोड़ कार्यवाही

0

जिला मोहला मानपुर अं चौकी

💥मोहला मानपुर अं चौकी पुलिस द्वारा सटोरियों पर किया गया ताबड़तोड़ कार्यवाही

💥थाना मानपुर और थाना चिल्हाटी पुलिस के द्वारा किया गया सटोरियों पर कार्यवाही

💥सटोरिया को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया।

💥 थाना मानपुर में आरोपी मनीष कुमार देशमुख के कब्जे से 06 नग सट्टा-पट्टी, 01 नग डाट पेन एवं नगदी रकम-770/-रूपये किया गया जप्त

💥 थाना चिल्हाटी से आरोपी रवि ओती के कब्जे से 01 नग सट्टा पत्ती , 01 नग पेन एवम नगदी रकम 1120 रुपए किया गया जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अं.चौकी श्री वाई०पी० सिंह(भा पु से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भा पु से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री देवचरण पटेल(रा पु से),, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल(रा पु से),पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मयंक तिवारी (रा पु से),पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे (रा पु से) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक ईश्वर ध्रुव व थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना मानपुर में दिनांक 19.07.2024 को मुखबीर के सूचना पर आरोपी मनीष कुमार देशमुख पिता श्री देवचरण देशमुख उम्र 37 साल साकिन वार्ड नं01 कॉलेज पारा थाना मानपुर जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी को अंको पर रूपये पैसे का दाव लगाकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से सट्टा-पट्टी लिख रहा था को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 06 नग सट्टा-पट्टी, 01 नग डाट पेन, एवं नगदी रकम 770/-रूपये को जप्त किया गया l तथा थाना चिल्हाटी में दिनांक 20.07.2024 को आरोपी रवि ओती पिता राम प्रसाद ओती उम्र 24 साल पता काहड़कसा थाना चिल्हाटी को अंको पर रूपये पैसे का दाव लगाकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से सट्टा-पट्टी लिख रहा था को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पत्ती, 01 नग पेन व नगदी रकम 1120 रुपए को घटना स्थल शांति नगर काहड़कसा तालाब के पास से जप्त किया गया l दोनो आरोपी का कृत्य धारा-6 छ0ग० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed