कबीरधाम जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की मौत का तांडव, शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही गांव में मूलभूत सुविधा की कमी

0

कवर्धा :- लगातार कबीरधाम जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की मौत का तांडव मचा हुआ है इसके बाद भी शासन प्रशासन मूक दर्शक बने हुए है।जी हां पहले पंडरिया विकासखंड में सड़क हादसे में बैगा व आदिवासी परिवारों की मौत से कवर्धा जिले में शोक की लहर खत्म नही हुई और अब बोड़ला विकासखंड के सोनवाही में डायरिया उल्टी दस्त जैसी बीमारी से राष्ट्पति के दत्तक पुत्र की मौत हो गयी।घटना के बाद कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष होरी राम साहू,ब्लाक अध्यक्ष सुमरन सिंह, कार्यलय प्रभारी गोपाल चंद्रवंशी,जोन प्रभारी लेखराम,विष्णु नेताम,जलेश यादव,मनोज सहित कांग्रेस नेता ग्राम सोनवाही में डायरिया की शिकायत के बाद सोन सिग मरावी पिता इतवारी मेरावी,फूलबाई मेरावी पति मगल सिग
की मौत उल्टी दस्त से होने की जानकारी मिली।इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने गांव का दौरा किया तो जनाकारी मिली कि वहाँ शासन प्रशासन नाम की कोई चीज नही है।प्रशासन गांव से स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने गांव के भोले भाले जनता का उपयोग किया जा रहा है।राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो की मौत से पूरा छत्तीसगढ़ दहल उठा है और कवर्धा विधायक उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा आकार केवल औपचरिकता कर वाहवाही लूट रहे है।जिले में आदिवासियों की बीमारी से मौत हो या,हत्या जैसे मामले से जिले का पहचान हो रहा है।पिछले दो माह से 20 से अधिक बैगा आदिवासियों की मौत हो चुकी है।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *