आधार कार्ड सेंटर संचालकों से परेशान हो रहें ग्राहक
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार हर भारत में प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड बनाने को लेकर सरकार प्रेरित कर रही है पर ग्राम स्तर ठिक इसके विपरित हो रहा है ग्रामीण स्तर के उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आफलाइन हस्तलिखित जन्म प्रमाण पत्र जो 4-5 या 6- 7 दिन पहले बनी है उसे नये आधार कार्ड बनाने को लेकर पालक अपने बच्चों को लेकर जब आधार सेंटर जाते हैं तो तुरंत मना कर वापस कर दिया जा रहा है । ऐसे में पालक गण परेशान हो रहें । ग्राम कायतपाली के गोविंद सिदार ने बताया की वे अपने 5 साल के बच्चे को लेकर जब गढ़फुलझर स्थित दीपक पटेल के आधार सेंटर गया तो उसने साफ मना कर दिया और कहा कि यह मान्य नही आनलाइन वाला लेकर आओ ।
ठिक उसी गांव के व्यक्ति जर्नलिस्ट दीपक जगत ने इस विषय आधार सेंटर चर्चा की तो आधार सेटर संचालक ने हमें हमारे हेड आफीस आर्डर आया है कि आफलाइन वाला जन्म प्रमाणपत्र का आधार नही बनाना है । वैसे ही बसना अंचल के गनेकेरा ,कोलिहादेवरी आधार कार्ड संचालकों का भी वही हाल है लोग वहां निराश होकर वापस आ रहें हैं । आधार सेंटर संचालक से दीपक जगत ने पुछा की अगर आपको आपके हेड आफीस से अगर आदेश मिला है तो आप पोस्टर या पाम्पलेट चिपका दीजिए तो लोग गुमराह नही होंगे। इस बात को सुनकर आधार सेंटर ने चुप्पी साध ली ।
इधर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा प्रत्येक बच्चों का आधार कार्ड बनाने हेतू गांव गांव में आधार सेंटर के संचालक जायेंगे । परंतु इस तरह संचालको की मनमानी या लापरवाही से क्या बच्चों का आधार कार्ड बन पायेगा ।
इस विषय को लेकर परियोजना अधिकारी चन्द्रहास नाग को फोन से संपर्क कर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि इस विषय को उपर अधिकारी तक चर्चा करेंगें ।
अब देखने वाली बात यह है कि अगर आधार कार्ड सेंटर संचालकों को अगर उनके हेड आफिस से आदेश मिला है तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक आधार सेंटर पर चस्पा हो और जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र को आनलाइन व ही दिया जाये ताकी आम जनता को आधार बनाने में परेशानी ना हो ।