राशनकार्ड नविनीकरण नाम जोड़ने/काटने के काम के लिए हितग्राही जनंपद कार्यालय मे भटकने मजबूर?

0

राशन कार्ड के बनाने के नाम से 1000 रुपये का अवैध वसूली अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है

छुरिया से राजू मंडावी की रिपोट
छुरिया =छत्तीसगढ़ मे पंचायती राज के तहत ग्रामीण को आनेक सुविधाएं व कार्य दिया जा रहा है एक तरफ सरकार पंचायत कर्मी व सचिव के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओ को सुचारू रूप से चालाने का बात कहा जा रहा है ,पर वही मिली जानकारी केअनुसार छुरिया जनपद पंचायत के अतर्गत बहोत से ग्राम पंचायतों से राशनकार्ड नविनीकरण व नाम जोड़ना व काटने के प्रक्रिया को गलत तरीक़े से किया जा रहा है,नियम से हितग्राहियों कोआवेदन ग्राम पंचायत मे जमा करना है ,वहाँ सचिव का कार्य है वे संपूर्ण दस्तावेज पूरा कर जनपद कार्यलय मे लाकर जमा करे पर
सूत्रो से जानकारी है छुरिया जनपद क्षेत्र के बहोत से ग्राम पंचायत से राशनकार्ड हितग्राही नविनीकरण नाम काटना जोड़ने वालेआवेदन पर सचिव सरपंच से साईन सील लगवा कर स्वंम सिधे जनपद कार्याल छुरिया मे पहुंच कर श्याम जमा कर रहे है बकायदा उनकेआवेदन को संमबधित शाखा के बाबू द्वारा लिया भी जा रहा है ,बैगर सीईओ के मार्किगं के आवेदन लेना अनेक सवालों को खड़ा करता है एक तरफ शासन प्रसासन दावा कर रहा है पंचायतों मे सचिव द्वारा सारे कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है फीर ऐसे क्या मजबूरी है जीस राशनकार्ड के प्रक्रियाओं को पंचायत के सचिव को पूरा कर कार्यालय मे जमा करना है उसे हितग्राहियों को स्वंम आवेदन लेकर जनपद कार्यलय मे जमा करने को मजबूर होना पड़ रहा है ,वही जनपद मे राशनकार्ड के शाखा के बाबू आवेदन पर बैगर जनपद सीईओ के मार्किगं (साईन )केआवेदन कैसे जमा किया जा रहा है जो जाँच का विषय है।

प्रदेश मे राशनकार्ड मामले पर गड़बड़ी केअनेक मामले

हाल ही मे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर मे एक सी एमओ को राशनकार्ड के कार्य मेअवैध उगाही को लेकर राज्य शाशन ने निलंबित किया है ,वर्तमान मे छुरिया ब्लाक के चंद ग्राम पचांयत से राशनकार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे गड़बड़ी का चर्चा है ,इससे साफ है ग्रामीणो का कार्य ग्राम पंचायतो मे समय पर कार्य नहीं हो रहा है तभी हितग्राही को आवेदन लेकर श्याम कार्यालय मे लाकर जमा करना पड़ रहा है कुछ तो गड़बड़ी है, इस तरह कार्य होने से आम जनता परेशान हो रहे है जिसके चलते क्षेत्र मे सासन प्रसासन का छवि धूमिल हो रहा है क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने जनपद कार्यलय के मुख्य कार्यपालनअधिकारी से मांग है, जनपद कार्यलय मे इस तरह का अव्यवस्था ठीक करने का निर्देश दे और जो कर्मचारी दोषी है ,उस पर सक्त कार्यवाही करे ताकि शासकीय कार्य मे कसावट व पारदर्शिता हो सके ।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव छुरिया
मै संमबधित अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कर हितग्राहियों का जो भी समस्या होगा उसे अतिशीघ्र दूर किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *