अघोषित विधुत कटौती एवम बिजली के दामों में वृद्धि जनता पर अत्याचार – कांग्रेस

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के जन विरोधी एवम किसान विरोधी नीतियों के विरद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी जनता के ऊपर अत्याचार है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम साहू ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा एक तरफ जहां भाजपा सरकार के नुमाइंदे सुशासन की दुहाई देते नहीं थक रहे है, वही बिजली की दामों में बढ़ोत्तरी कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालना और प्रतिदिन अवैध अघोषित बिजली कटौती पर अंकुश न लगा पाना सरकार की विफलता को बता रहा है ।
कार्यक्रम के प्रभारी मोहन अवस्थी ममता चंद्राकर लालजी चंद्रवंशी लाल बहादुर चंद्रवंशी सीमा गगन वर्षा रानी ठाकुर मोहित महेश्वरी महेंद्र कमकर
Nsui अध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी ने बताया राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत के दलों में बढ़ोतरी को मंजूरी दिया है जो की पूर्णतः अनुचित है भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण छत्तीसगढ़ का आवाम बेहाल है, प्रदेश सरकार आमजनों को हर तरफ से परेशान करने की नियत से कार्य कर रहा है। भाजपा का यह दोहरा चरित्र स्पष्ट है। वही अनुभागी अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम से विज्ञापन सौप कर अ घोषित विद्युत कटौती बंद कर सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कर आम जनता को राहत दिलाने की मांग किया गया

इस दौरान ममता चंद्राकर , लालजी चंद्रवंशी , लालबहादुर चन्द्रवंशी,
सीमा अगम अंत , वर्षा रानी ठाकुर,
मोहित माहेश्वरी , गोपाल चन्द्रवंशी , आकाश केसरवानी बलदाऊ चन्द्रवंशी
संतोष नामदेव , मेहुल सत्यवंशी ,
राहुल सिन्हा , महेन्द्र कुंभकार ,
विनोद चंद्रवंशी , नारायणी टोनडर, ईश्वर शरण वैष्णव राजपाल साहू वाल्मीकि वर्मा विक्की अशोक सिंह जयप्रकाश पार्ले
रामफल कौशिक, राजेन्द्र मार्कण्डेय, मुकेश सिन्हा , धनेश पाली, जीवन दास बंजारे , पंचू कोसरिया, भीखम कोसले संतोष यादव उत्तम कोफा अंकित चौबे दीपक ठाकुर हेमंत ठाकुर तारिणी ठाकुर टुकेश्वर साहू रूपेण वर्मा भीषण पांडे नरेशु चंद्राकर जमील खान कपिल श्रीवास सुखदेव चंद्रवंशी विकास चंद्रवंशी मेहुल सतवंशी गोकुल साहू राहुल सिंह अरविंद चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे ।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *