तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल दो आरोपी जेल दाखिल

0

तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – जिला पुलिस ने बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल दो आरोपियों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपी आंदोलन की तैयारी करने , रूपरेखा बनाने , आंदोलन के लिये अनुमति लेने एवं आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल थे। अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार विगत माह 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी , पत्थरबाजी , मारपीट करते हुये संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुये आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो , फोटो , सीसीटीवी फूटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुये सरगर्मी से पतातलाश जारी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने , संपूर्ण कार्यक्रम की रणनीति बनाने , प्रदर्शन के लिये अनुमति लेने एवं धरना प्रदर्शन से जुड़े अन्य आवश्यक कार्यों में आयोजक समिति के सदस्य के रूप में शामिल लोगों का चिन्हांकन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। जिसके तहत पुलिस द्वारा आज उक्त प्रकरण में शामिल आरोपी गोपी बंदे एवं संदीप कोसले को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी गोपी बंदे भीम क्रांतिवीर का छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ प्रदेश अध्यक्ष , साथ ही संदीप कोसले भीम क्रांतिवीर का उपाध्यक्ष है। इन दोनो आरोपियों को बलौदाबाजार – भाटापारा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में आज तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

गोपी बंदे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बरदा थाना लवन भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ छात्रसंघ प्रदेश अध्यक्ष और संदीप उर्फ मोनू कोसले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ढनढनी थाना लवन भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *