मोहला 5 जुलाई 2024।  मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय के मंशानुरूप मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिले में आगामी 6 जुलाई से शनिवार से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  राजस्व पखवाड़ा में मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिले में सभी 5 तहसीलों अंतर्गत पटवारी हल्के एवं उनके अधीन आने वाले 185 ग्राम पंचायतों एवं पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तहसील मुख्यालय भी शामिल है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों के अंतर्गत राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राजस्व शिविर के लिए 185 ग्राम पंचायत का चिनांकन कर लिया गया है। उन्होंने जिले में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों से लाभान्वित ग्रामों के किसानों को राजस्व शिविर की जानकारी देने और संबंधित कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के भी निर्देश दिए हैं। शिविर में समस्त राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने क्षेत्र में आयोजित राजस्व शिविर का अवलोकन करने एवं प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
        तहसीलवार राजस्व पखवाड़ा की जानकारी इस प्रकार हैं। तहसील मोहला के अतंर्गत 6 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत 6 जुलाई को ग्राम पंचायत पाटनखास, डुमरटोला, 7 जुलाई को वासड़ी, कोड़ेमरा, 8 जुलाई को मार्री, दनगढ़, 9 जुलाई को भोजटोला, सोमटोला, 10 जुलाई को सांगली, बोगाटोला, 11 जुलाई को कुंजामटोला, तेलीटोला, 15 जुलाई को मोहला, 16 जुलाई को पेंदाकोड़ो, चापाटोला, 17 जुलाई को माडिंग पिडिंग भुर्सा, घावड़ेटोला, 18 जुलाई को देवरसुर, मोहभट्टा, 19 जुलाई को रेंगाकठेरा, कुंम्हली, 20 जुलाई को शेरपार में राजस्व शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार अं.चौकी तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन में 6 जुलाई 30 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत 6 जुलाई को कुसुमकसा, बिहरीकला, 8 जुलाई को ओटेबांधा, परसाटोला, 9 जुलाई को कोरचाटोला, कुदुरघोड़ा, 10 जुलाई को मुड़पार, भर्रीटोला, 11 जुलाई  को विचारपुर, कौड़ीकसा, 12 जुलाई को चिल्हाटी, अरजकुंड, 15 जुलाई को मोंगरा, तारमटोला, 16 जुलाई को डोंगरगांव, बागनारा, 17 जुलाई को पेंदाकोड़ों, चापाटोला, 18 जुलाई को रेंगाकठेरा, पांगरी, 19 जुलाई को सिंघाभेंडी, हितागुटा, 22 जुलाई को आमटोला, आटरा, 23 जुलाई को जोराताराई, करमतरा, 26 जुलाई को तिरपेमेटा, बांधाबाजार, 29 जुलाई को सांगली, अं.चौकी 30 जुलाई को केकतीटोला में राजस्व शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार मानपुर तहसील के अंतर्गत 6 जुलाई 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत 6 जुलाई को कोराचा, मरकेली, 7 जुलाई को पानाबरस, ख्वासफड़की, 8 जुलाई को मानपुर, कोहका, कनेरी, 9 जुलाई को बरसेली, तेरेगांव, 10 जुलाई को घोटिया, तुमड़ीकसा, 11 जुलाई को कंदाड़ी, मदनवाड़ा, 12 जुलाई को ढब्बा, ईरागांव, 13 जुलाई को भर्रीटोला, कहडबरी, 14 जुलाई को फुलकोड़ो, चवेला, 15 जुलाई को हुरेली, नेडग़ांव, 16 जुलाई को कुम्हारी, ढोढरी, 17 जुलाई को कहगांव, तोलुम, 18 जुलाई को कारेकट्टा, मिजगांव, 19 जुलाई को कोतरी, परालझर्री, 20 जुलाई को टोहे, भावसा में राजस्व शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार तहसील खड़गांव के अंतर्गत 6 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत 6 जुलाई को दिघवाड़ी, डोकला, 7 जुलाई को बोरिया, मोकास, 8 जुलाई को कोसमी, कमकासूर, 9 जुलाई को माढरी, हथरा, 10 जुलाई को खडग़ांव, मुरारगोटा, 11 जुलाई को सरोली, 12 जुलाई को खरदी, 13 जुलाई को सिवनी, 15 जुलाई को उमरपाल, तीजू, 17 जुलाई को जक्के 18 जुलाई को दोरबा में राजस्व शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार तहसील औंधी के अंतर्गत 6 जुलाई से 17 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लागया जाएगा जिसके तहत 6 जुलाई को औंधी, हलांजुर, 7 जुलाई को बागडोंगरी, साल्हेभट्टी, 8 जुलाई को बोड़ेगांव, 9 जुलाई को पेन्दोड़ी, 10 जुलाई को मोरचूल, 11 जुलाई को जामड़ी, 12 जुलाई को नवागांव, 13 जुलाई को गढड़ोमी, 14 जुलाई को सीतागांव, 15 जुलाई को सरखेड़ा, 17 जुलाई को हलोरा में राजस्व शिविर लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *