थाना राजादेवरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों का गिरोह किया ध्वस्त, 155 लीटर शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त

0

मोहम्मद अजहर हनफी/ जिला संवाददाता बलौदाबाजार-भाटापारा
राजादेवरी (कसडोल): थाना राजादेवरी पुलिस ने शनिवार को ग्राम चांदन में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 155 लीटर अवैध महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

पुलिस टीम ने की छापेमारी:

निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर, प्रधान आर. तेजराम ध्रुव, यशवंत ठाकुर और हरी प्रसाद यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चांदन में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को अवैध शराब बेचते हुए धरदबोचा।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:

* अगाश (34 वर्ष), ग्राम अनसुला, थाना संकरा, जिला महासमुंद
* विलास (24 वर्ष), ग्राम अनसुला, थाना संकरा, जिला महासमुंद
* पुनीबाई (45 वर्ष), ग्राम चादन, थाना राजादेवरी
* सुरजो कांति (50 वर्ष), ग्राम चादन, थाना राजादेवरी
* रुखनी (69 वर्ष), ग्राम चादन, थाना राजादेवरी

जप्त सामग्री:

* 155 लीटर अवैध महुआ शराब
* 1 मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06 GH 7522)

इन धाराओं के तहत किया गया मामला दर्ज:

आरोपियों के खिलाफ थाना राजादेवरी में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

एसपी ने दी सख्त चेतावनी:

इस घटना पर एसपी ने जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर उन लोगों के लिए एक सख्त संदेश है जो जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी में लिप्त हैं। पुलिस ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *